Zomato अब हो जाएगा Eternal, जाने क्या है पूरा मामला

जानिए बदलाव की वजह
Zomato अब हो जाएगा Eternal, जाने क्या है पूरा मामला
Published on

नई दिल्ली - काफी समय से चली आ रही प्रक्रिया के तहत जोमैटो के शेयरधारकों ने मूल कंपनी के नाम में बदलाव करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब कंपनी का नाम Zomato Limited से बदलकर Eternal Ltd हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इटरनल में चार वर्टिकल होंगे। वह चार हैं फूड डिलीवरी बिजेस जौमैटो, क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट, गोइंग आउट वर्टिकल डिस्ट्रिकट और ग्रॉसरी सप्लाई कंपनी हाइपरप्योर।

क्या कहा दीपिंदर गोयल ने ?

आपको बता दें कि वर्ष 2008 में जौमैटो की स्थापना फूडीबे के तौर पर हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर जौमेटो कर दिया गया। इसके बाद वर्ष 2022 में कंपनी ने क्विक कॉमर्स कंपनी ​ब्लिंकिट का अ​धिग्रहण किया था।

कंपनी के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को ​लिखे एक पत्र में कहा कि "जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से 'इटरनल' (जोमैटो की जगह) का उपयोग करना शुरू कर दिया। हमने यह भी सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से आगे कुछ और हमारे भविष्य का महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा, हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर इटरनल रख देंगे। आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां पहुंच चुके हैं।"

कंपनी ने बेचे 8,500 करोड़ के शेयर

यहां इस बात को समझना आवश्यक है कि कंपनी के फूड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार का ब्रांड नाम और ऐप का नाम जोमैटो ही रहेगा। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कॉरपोरेट वेबसाइट का पता जोमैटो डॉट कॉम से बदलकर इटरनल डॉट कॉम हो जाएगा। कुछ महीने पहले ही जोमैटो ने निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उस वक्त कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा था कि वर्तमान में कंपनी को आगे बढ़ने के लिए बहीखाते को मजबूत करना है और इसी वजह से ऐसा किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in