डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक ने भारत से चीन की अगुवाई वाले प्रस्ताव के समर्थन का आग्रह किया

डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक ने भारत से चीन की अगुवाई वाले प्रस्ताव के समर्थन का आग्रह किया
Published on

पेरिस : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने भारत से विकास के लिए निवेश सुविधा पर चीन की अगुवाई वाले प्रस्ताव के समर्थन का आग्रह करते हुए कहा कि कई विकासशील देश इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। इवेला ने कहा, हमें एक नेता के रूप में भारत की जरूरत है। भारत एक अग्रणी देश है और भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए, भारत को अन्य विकासशील देशों के लिए रास्ता खोलने की जरूरत है।

भारत की चिंताओं को सुनने की जरूरत : हम विकास के लिए निवेश सुविधा वाले प्रस्ताव पर चाहते हैं कि भारत इसका समर्थन करे। दरअसल, बहुत सारे विकासशील देश (126 में से 90 सदस्य) इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहते हैं। इसी के साथ डब्ल्यूटीओ प्रमुख ने कृषि से संबंधित भारत की चिंताओं को भी सुनने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि उसके समर्थन का प्रयास करना होगा।

भारत प्रस्ताव के खिलाफ : चीन के नेतृत्व वाला 128 देशों का समूह विकास के लिए निवेश सुविधा (आईएफडी) प्रस्ताव पर जोर दे रहा है। यह प्रस्ताव केवल उन्हीं देशों के लिए बाध्यकारी होगा जो हस्ताक्षर करेंगे। लेकिन भारत इस प्रस्ताव के खिलाफ है और उसने अबू धाबी में आयोजित पिछले 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में इस पहल का विरोध भी किया। भारत का कहना है कि इस तरह के समझौते 166 सदस्यीय संगठन की बहुपक्षीय प्रकृति को कमजोर करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in