व्यापार विवादों को सुलझाने के लिए अमेरिका, चीन में रूपरेखा पर सहमति

व्यापार विवादों को सुलझाने के लिए अमेरिका, चीन में रूपरेखा पर सहमति
Published on

लंदन : अपनी व्यापार वार्ता को पटरी पर लाने के लिए अमेरिका और चीन के वरिष्ठ वार्ताकारों ने एक रूपरेखा पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनने की घोषणा की है। यह घोषणा ब्रिटेन की राजधानी लंदन में दो दिन की वार्ता के अंत में की गई। दो दिन चलीं बैठकें खनिज एवं प्रौद्योगिकी निर्यात पर विवादों को हल करने का तरीका खोजने पर केंद्रित थीं जिससे पिछले महीने जिनेवा में व्यापार पर हुए नाजुक समझौते को हिला दिया था। यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के साथ चीन के बड़े व्यापार अधिशेष पर अधिक बुनियादी मतभेदों पर कोई प्रगति हुई या नहीं।

नकारात्मकता को दूर करना था : अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने बैठकों के बाद पत्रकारों से कहा, ‘ पहले हमें नकारात्मकता को दूर करना था और अब हम आगे बढ़ सकते हैं।’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच पिछले सप्ताह फोन पर हुई बातचीत के बाद यह वार्ता हुई।

सैद्धांतिक रूप से सहमत : चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, वाणिज्य उपमंत्री और चीन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि ली चेंगगांग ने कहा कि दोनों पक्ष फोन पर बातचीत और जिनेवा में वार्ता के दौरान बनी सहमति को अमलीजामा पहनाने के लिए एक रूपरेखा पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। अगले दौर की वार्ता की संभावित योजना सहित अन्य विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in