अमेरिका, चीन व्यापार वार्ता बहाल करने को तैयार

अमेरिका, चीन व्यापार वार्ता बहाल करने को तैयार
Published on

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के बाद कहा कि दोनों देश सीमा शुल्क एवं दुर्लभ खनिजों की वैश्विक आपूर्ति पर बना गतिरोध खत्म करने के लिए व्यापार वार्ता दोबारा शुरू करेंगे। ट्रंप के दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद से चिनफिंग के साथ यह उनकी पहली बातचीत थी। इसके पहले दोनों नेताओं के बीच बातचीत जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले हुई थी।

टीमें जल्द ही निर्धारित स्थान पर मिलेंगी : अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में व्यापार वार्ता के संदर्भ में कहा, "हमारी संबंधित टीमें जल्द ही निर्धारित स्थान पर मिलेंगी।" इस वार्ता में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीर वार्ता में अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता 12 मई को दोनों देशों के बीच शुल्क दरों को कम करने के समझौते के तुरंत बाद कुछ समय के लिए रुक गई थी। हालांकि अन्य मुद्दों पर वार्ता जारी रही।

ट्रंप को चीन आने के लिए आमंत्रित किया : अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि शी जिनपिंग ने उन्हें और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को चीन आने के लिए 'विनम्रतापूर्वक' आमंत्रित किया। इसके जवाब में ट्रंप ने भी शी जिनपिंग को अमेरिका आने का न्योता दिया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने एक रिपोर्ट में कहा कि शी जिनपिंग ने ट्रंप से चीन के खिलाफ अमेरिका द्वारा उठाए गए "नकारात्मक उपायों को उलटने" के लिए कहा।

शिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने चिनफिंग से कहा कि चीनी छात्रों का अमेरिका में अध्ययन करने के लिए स्वागत है, हालांकि उनका प्रशासन कुछ वीजा रद्द करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि जिनपिंग के साथ किसी समझौते पर पहुंच पाना मुश्किल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in