

मुंबई: विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी करीब 42 अंक फिसल गया। BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 120.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.88 अंक टूटकर 84,415.98 के स्तर पर आ गया था। इसी तरह, NSE का मानक सूचकांक निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ, जो एक सप्ताह का निचला स्तर है।
कंपनियों का प्रद्रशन
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इसके उलट, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़त में रहे।
FII की निकासी जारी, DII करते जा रहे हैं खरीददारी
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,077.48 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
एशियाई व अंतराष्ट्रीय बाजारों का रहा ऐसा हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का क़ॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के बाजार बढ़त में बंद हुए। यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के अधिकांश बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत चढ़कर 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 अंक और निफ्टी 167.20 अंक गिरकर 25,860.10 अंक पर बंद हुआ था।