अगले दो दशकों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तय करेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तारः नागेश्वरन

CEA ने कहा, “भारत इस समय जनसांख्यिकीय और आर्थिक मुहाने पर खड़ा है। अगले दो दशकों में लाखों युवा कामकाजी उम्र में प्रवेश करेंगे।
अगले दो दशकों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तय करेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तारः नागेश्वरन
Published on

नई दिल्ली: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और प्रासंगिकता क्षमता अगले 20 वर्षों में भारत के जनसांख्या संबंधी लाभांश को वृद्धि का इंजन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। नागेश्वरन ने उद्योग मंडल 'CII' की तरफ से उच्च शिक्षा पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि भारत में उच्च शिक्षा सुधार के अगले चरण की कुंजी राज्यों के पास है।

शिक्षकों की कमी तत्काल दूर हो

उन्होंने शिक्षकों की कमी को तत्काल दूर करने की जरूरत पर जोर देते हुए उद्योग एवं व्यावहारिक अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति जैसे विकल्पों को अपनाने का सुझाव भी दिया। नागेश्वरन ने कहा कि राज्यों के लिए अन्य प्रमुख प्राथमिकताओं में प्रशासनिक नियंत्रण से आगे बढ़कर संरक्षण एवं मार्गदर्शन की भूमिका निभाना, इनपुट आधारित नियमन से हटकर परिणाम एवं गुणवत्ता पर आधारित नियमन, सार्वजनिक प्रशासन में उद्यमशील दृष्टिकोण अपनाना और संस्थानों को उनकी भूमिका एवं प्रदर्शन के आधार पर वित्तपोषण शामिल है।

अगले दो दशकों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तय करेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तारः नागेश्वरन
गडकरी का आश्वासन- टोल नाकों पर गुंडागर्दी खत्म, अब सबकुछ कैमरे की निगरानी में

अगले दो दशकों में लाखों युवा कार्य के लिए होंगे तैयार

सीईए ने कहा, “भारत इस समय जनसांख्यिकीय और आर्थिक मुहाने पर खड़ा है। अगले दो दशकों में लाखों युवा कामकाजी उम्र में प्रवेश करेंगे। जनसंख्या का यह लाभांश आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देगा या सामाजिक दबाव का कारण बनेगा, यह काफी हद तक हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और प्रासंगिकता पर निर्भर करेगा।”

NEP की सुधारों को किर्यान्वन में लाया जाना जरुरी

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) ने सुधारों के लिए रास्ता खोला है और नियामकीय सोच में बदलाव आ रहा है, लेकिन अब जरूरत प्रभावी क्रियान्वयन, संस्थागत साहस और सहकारी संघवाद की है। उन्होंने पाठ्यक्रम निर्माण, शोध और शासन में उद्योग की गहरी भागीदारी का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि उद्योग पाठ्यक्रम को मिलकर डिजाइन कर सकता है, क्रेडिट-आधारित इंटर्नशिप दे सकता है, अनुप्रयुक्त शोध में सहयोग कर सकता है और बुनियादी ढांचा साझा कर सकता है। नागेश्वरन ने कहा कि सरकार, राज्यों, उद्योग और नागरिकों के सहयोग से भारत केवल बड़े पैमाने की शिक्षा से आगे बढ़कर वैश्विक स्तर पर शिक्षा, शोध और नवाचार का केंद्र बन सकता है।

अगले दो दशकों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तय करेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तारः नागेश्वरन
भारतीयों के इस्तेमाल से AI का बढ़ा बाजार

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in