उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद

सेंसेक्स में 42.64 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट जबकि निफ्टी में 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त
Market Cap of Six Companies Drops
BSE
Published on

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 42 अंक टूट गया, जबकि एनएसई निफ्टी मामूली लाभ में रहा। सूचना प्रौद्योगिकी और औषधि बनाने वाली कंपनियो के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया।

निफ्टी और सेंसेक्स लगभग स्थिर

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 42.64 अंक यानी 0.05 प्रतिशत टूटकर 85,524.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 85,704.93 अंक के उच्चतम स्तर तक गया और 85,342.99 अंक के न्यूनतम स्तर तक आया। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी मामूली 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 26,177.15 पर बंद हुआ।

Market Cap of Six Companies Drops
नोएडा: शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 81,80,000 रुपए की ठगी

शेयरों का प्रदर्शन

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इटर्नल, एक्सिस बैंक और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

एशिया व अन्य बाजारों का प्रदर्शन

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

DII ने की लिवाली जबकि FII रहे बिकवाल

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 457.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लिवाली जारी रखी और 4,058.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत बढ़कर 62.13 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स सोमवार को 638.12 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 206 अंक की तेजी रही थी।

Market Cap of Six Companies Drops
वायदा बाजार में सोने, चांदी के वायदा भाव में रिकॉर्ड तेजी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in