Share Market Update: बैंकिंग स्टॉक्स में हुई जबरदस्त खरीददारी, शेयर बाजार में लौटी रौनक | Sanmarg

Share Market Update: बैंकिंग स्टॉक्स में हुई जबरदस्त खरीददारी, शेयर बाजार में लौटी रौनक

नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार(13 फरवरी) को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 0.68 फीसदी या 482 अंक बढ़कर 71,555 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) का सूचकांक निफ्टी आज 0.59 फीसदी या 127 अंक की बढ़त लेकर 21,743 पर बंद हुआ।

आज के सत्र में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों ही तरफ शेयरों में तेजी आई। इससे शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

टॉप गेनर 

निफ्टी के 50 शेयरों में से मंगलवार को सबसे अधिक तेजी कोल इंडिया में 4.67 फीसदी दर्ज की गई। इसके बाद UPL में 4.54 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.28 फीसदी, ICICI बैंक में 2.256 फीसदी और HDFC लाइफ में 2.06 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट हिंडाल्को में 12.53 फीसदी दर्ज हुई। इसके बाद ग्रेसिम में 3.67 फीसदी, डिविस लैब में 1.07 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.04 फीसदी और BPCL में 0.99 फीसदी दर्ज हुई।

बैंकिंग शेयरों में आई तेजी

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशिल सर्विसेज में 1.62 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.48 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.38 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.20 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.45 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.66 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.85 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.45 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। वहीं,निफ्टी मेटल में 2.07 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर