Share Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल | Sanmarg

Share Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Fallback Image

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार बुधवार(31 जनवरी) को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के सभी मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BSE सेंसेक्स 612 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 71,752 अंक और निफ्टी 203 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 21,725.70 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 776 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 48,568 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 352 अंक या 2.25 प्रतिशत बढ़कर 16,026 अंक पर बंद हुआ। आज ऑटो, सरकारी बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई।

इन शेयरों में हुई खरीदारी

सेंसेक्स पैक में सनफार्मा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, रिलायंस, विप्रो, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचयूएल, जेएसडब्लू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स हरे निशान में बंद हुए हैं। एलएंडटी, टाइटन, एनटीपीसी और नेस्ले के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।

वैश्विक बाजारों में तेजी 

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार हुआ। टोक्यो और जकार्त के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, शंघाई, ताइपे, बैंकॉक और सियोल के बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। मंगलवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.58 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर