SBI का बड़ा दांव! 6% हिस्सेदारी बेचने को दी मंजूरी

SBI Mutual Fund के IPO को लाने की तयारी
SBI का बड़ा दांव! 6% हिस्सेदारी बेचने को दी मंजूरी
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी अनुषंगी कंपनी एसबीआई फंड मैनेजमेंट लि. में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से लगभग छह प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रायोजकों में से एक, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लि. (एसबीआईएफएमएल) एसबीआई कार्ड्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बाद सूचीबद्ध होने वाली एसबीआई की तीसरी अनुषंगी कंपनी होगी।

शेयर बाजार को दी जानकारी

SBI ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एसबीआई ने आईपीओ के माध्यम से 3,20,60,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दी है, जो (SBIFML) की कुल इक्विटी पूंजी के 6.3007 प्रतिशत के बराबर है। यह मंजूरी नियामकीय अनुमोदन पर निर्भर है।

2026 तक IPO के आने की संभावना

एसबीआईएफएमएल की अन्य प्रवर्तक, अमुंडी इंडिया होल्डिंग, 1,88,30,000 इक्विटी शेयरों का विनिवेश करेगी। यह एसबीआईएफएमएल की कुल इक्विटी पूंजी के 3.7006 प्रतिशत के बराबर है। इसमें कुल मिलाकर 10.0013 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जिसमें 5,08,90,000 शेयर सूचीबद्ध होंगे। एसबीआईएफएमएल के दोनों प्रवर्तकों ने संयुक्त रूप से आईपीओ लाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके 2026 में पूरा होने की संभावना है।

SBI Mutual Fund की स्थापना

एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्थापना 1987 में एसबीआई के प्रायोजक के रूप में हुई थी और यह देश का पहला गैर-यूटीआई म्यूचुअल फंड था। एसबीआई फंड मैनेजमेंट लिमिटेड को 1992 में एसबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में शामिल किया गया था, जो विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में निवेश समाधान प्रदान करने के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक के रूप में कार्य करती है। वर्तमान में, एसबीआई और अमुंडी इंडिया होल्डिंग्स के पास एसबीआईएफएमएल में क्रमशः 61.91 प्रतिशत और 36.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

SBIFML का प्रदर्शन मजबूत

एसबीआई के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने कहा, ‘एसबीआईएफएमएल के वर्षों से निरंतर मजबूत प्रदर्शन और बाजार नेतृत्व को देखते हुए, यह आईपीओ प्रक्रिया शुरू करने का एक उपयुक्त समय है। मौजूदा संबंधित पक्षों के लिए मूल्य प्राप्ति को अधिकतम करने के अलावा, आईपीओ सामान्य शेयरधारकों के लिए अवसर पैदा करेगा, बाजार में भागीदारी को व्यापक बनाएगा और संभावित निवेशकों के एक व्यापक समूह के लिए उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in