

नयी दिल्ली : ओपनएआई की योजना इस साल के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में अपना पहला भारतीय कार्यालय स्थापित करने की है। यह कदम ऐसे बाजार में उसके कृत्रिम मेधा (एआई) उपकरणों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित करता है जो चैटजीपीटी के लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा एवं सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। ओपनएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘ भारत में एआई के लिए उत्साह एवं अवसर का स्तर अविश्वसनीय है। भारत में वैश्विक एआई प्रमुख बनने के लिए सभी तत्व मौजूद हैं जिसमें अद्भुत प्रौद्योगिकी प्रतिभा, विश्वस्तरीय डेवलपर परिवेश और इंडियाएआई मिशन के माध्यम से मजबूत सरकारी समर्थन शामिल है।’स्थानीय दल स्थानीय साझेदारों, सरकारों, व्यवसायों, डेवलपर और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। भारतीय बाजार के लिए विकसित पहलों की हाल की घोषणाओं के बाद देश में कार्यालय स्थापित करने की खबर आई है। विकसित पहलों की हाल की घोषणाओं में चैटजीपीटी गो, ओपनएआई अकादमी, उन्नत इंडिक भाषा समर्थन आदि शामिल हैं।
भारत में इकाई स्थापित : ओपनएआई ने कहा कि उसने भारत में आधिकारिक तौर पर एक इकाई स्थापित कर ली है। साथ ही एक समर्पित स्थानीय दल की नियुक्ति शुरू हो गई है। भारत में कार्यालय खोलना भारत-एआई मिशन के लिए ओपनएआई के समर्थन और भारत के लिए एआई के निर्माण हेतु सरकार के साथ साझेदारी करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भारत तैयार : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘ ओपनएआई का भारत में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय डिजिटल नवाचार एवं एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है। डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एआई प्रतिभा व उद्यम-स्तरीय समाधानों में मजबूत निवेश के साथ भारत एआई-आधारित बदलाव की अगली लहर को आगे बढ़ाने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार है।’