OpenAI ने पेश किया GPT-5.1, अब और भी समझदार और आत्मीय ChatGPT

कंपनी के अनुसार, जीपीटी-5.1 में बुद्धिमत्ता और संवाद शैली दोनों में सुधार किया गया
OpenAI ने पेश किया GPT-5.1, अब और भी समझदार और आत्मीय ChatGPT
Published on

नई दिल्लीः अमेरिकी कंपनी ओपनएआई ने अपने नए संस्करण जीपीटी-5.1 को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह नया मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा बातचीत करने वाला और दोस्ताना है।

कंपनी ने बताया कि इस अपडेट में ऐसे नियंत्रण जोड़े गए हैं, जिससे चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं की पसंद के अनुसार जवाबों का लहजा आसानी से बदला जा सके। ओपनएआई ने कहा, ‘हम जीपीटी-5 को उन्नत कर रहे हैं। यह अपडेट आज से धीरे-धीरे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सशुल्क उपयोगकर्ताओं से होगी।’

कंपनी के अनुसार, जीपीटी-5.1 में बुद्धिमत्ता और संवाद शैली दोनों में सुधार किया गया है। ओपनएआई के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘जीपीटी-5.1 आ गया है! यह एक शानदार अपग्रेड है।’ ऑल्टमैन ने कहा कि उन्हें खास तौर पर इस मॉडल की निर्देशों का पालन करने की क्षमता और अनुकूल सोच में सुधार बहुत पसंद आया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in