समुन्द्र के नीचे गैस और तेल की खोज में सरकारी कंपनी का बड़ा दावं

टोटल एनर्जीज से किया किया समझौता
समुन्द्र के नीचे गैस और तेल की खोज में सरकारी कंपनी का बड़ा दावं
Published on

नई दिल्ली: देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल खोज कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने टोटल एनर्जीज के साथ समझौता किया है। इसके तहत फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गहरे पानी वाले क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस भंडार खोजने के लिए तकनीकी सहायता देगी।

ऑयल इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'ऑयल इंडिया और टोटल एनर्जीज ने 19 नवंबर, 2025 को नयी दिल्ली में एक प्रौद्योगिकी सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका मकसद गहरे और अति-गहरे पानी वाले अपतटीय सीमाओं में खोज गतिविधियों के लिए रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है।'

इस समझौते से ऑयल इंडिया को टोटल एनर्जीज की विशेषज्ञता का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। इसमें अंडमान बेसिन के उथले अपतटीय ब्लॉक में गैस खोज के मौजूदा मूल्यांकन कार्यक्रम के साथ ही महानदी और कृष्णा गोदावरी घाटी में ओआईएल के अतिगहरे जल ब्लॉकों में खोज भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि इसमें वर्तमान और भविष्य के बोली दौरों के तहत अवसरों का मूल्यांकन और अपतटीय श्रेणी-2 और श्रेणी-3 बेसिनों में स्ट्रेटीग्राफिक कुओं की ड्रिलिंग पहल के दौरान सहायता प्रदान करना भी शामिल है।

OILने सितंबर में अंडमान द्वीप समूह के एक ब्लॉक में प्राकृतिक गैस भंडार मिलने की सूचना दी थी। टोटल एनर्जीज अब कंपनी को इस खोज की क्षमता का मूल्यांकन करने में सहायता करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in