Moody's ने बताया भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था

चीन के लिए मूडीज ने अनुमान लगाया है कि 2025 उसकी में अर्थव्यवस्था पांच प्रतिशत बढ़ेगी जिसे सरकारी प्रोत्साहन और मजबूत निर्यात का समर्थन प्राप्त होगा।
Moody's ने बताया भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था
Published on

नई दिल्ली : Moody's Ratings ने भारत की अर्थव्यवस्था के 2025 में सात प्रतिशत और अगले वर्ष 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का बृहस्पतिवार को अनुमान लगाया। मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत बुनियादी ढांचे पर खर्च व ठोस उपभोग से समर्थन मिल रहा है हालांकि निजी क्षेत्र व्यवसायिक पूंजीगत व्यय को लेकर सतर्क बना हुआ है।

जी-20 देशों की अर्थव्यवस्था में अग्रणी होगा भारत

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत जी-20 देशों के सदस्यों में से सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। यह 2027 तक 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा जिसे घरेलू व निर्यात विविधीकरण का समर्थन प्राप्त मिलेगा। कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2024 के 6.7 प्रतिशत से अधिक है। वास्तविक जीडीपी, आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित होती है।

कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क का सामना कर रहे भारतीय निर्यातकों ने निर्यात को पुनर्निर्देशित करने में सफलता हासिल की है। सितंबर में उनका कुल निर्यात 6.75 प्रतिशत बढ़ा, जबकि अमेरिका को निर्यात में 11.9 प्रतिशत की गिरावट आई। मूडीज ने कहा, ‘ हमें उम्मीद है कि 2026 और 2027 में इसकी अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत के आसपास बढ़ती रहेगी जिसे कम मुद्रास्फीति के बीच तटस्थ-से-उदार मौद्रिक नीति रुख का समर्थन प्राप्त होगा।’

चीन की अर्थव्यवस्था 5% बढ़ेगी

चीन के लिए मूडीज ने अनुमान लगाया है कि 2025 उसकी में अर्थव्यवस्था पांच प्रतिशत बढ़ेगी जिसे सरकारी प्रोत्साहन और मजबूत निर्यात का समर्थन प्राप्त होगा। 2027 तक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि धीरे-धीरे घटकर 4.2 प्रतिशत हो सकती है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘ "वैश्विक स्तर पर जीडीपी की वृद्धि दर 2026 और 2027 में 2.5 एवं 2.6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है जो 2025 के 2.6 प्रतिशत और 2024 के 2.9 प्रतिशत से कम है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in