

कोलकाता: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में करीब 40 अंक की तेजी आई जबकि एनएसई निफ्टी 25,700 अंक के ऊपर बंद हुआ। चुनिंदा वाहन और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 39.78 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,978.49 अंक पर बंद हुआ। जबकि पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 41.25 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,763.35 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, नए घरेलू संकेतों के अभाव और विदेशी पूंजी निकासी के कारण उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार सीमित दायरे में रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे अधिक लाभ में रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) में 1.69 प्रतिशत की तेजी आई। इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी में सबसे अधिक 3.37 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाइटन के शेयर भी नीचे आए।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। नए घरेलू संकेतों के अभाव में उच्चस्तर पर मुनाफावसूली देखी गई। तिमाही नतीजों के बाद से बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है। निवेशक अल्पावधि से मध्यम अवधि के नजरिये को अपना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अच्छी आय और बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता के कारण सावजनिक क्षेत्र के बैंकों से जुड़ा सूचकांक निवेशकों के लिए पसंदीदा बना रहा। नायर ने कहा कि इसके विपरीत, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कम किए जाने की उम्मीदें कम होने के बीच आईटी शेयरों में गिरावट आई, जबकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्धविराम ने सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग को कम किया है।