महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष के अंत तक प्रति माह 7000 इलेक्ट्रिक कारें बेचने का लक्ष्य

कंपनी वर्तमान में प्रति माह चार से पांच हजार इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है।
महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष के अंत तक प्रति माह 7000 इलेक्ट्रिक कारें बेचने का लक्ष्य
Published on

बेंगलुरुः महिंद्रा एंड महिंद्रा का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक करीब 7,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का है। मुंबई स्थित यह वाहन विनिर्माता कंपनी वर्तमान में प्रति माह चार से पांच हजार इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है। कंपनी ने सात सीट वाली एक्सईवी 9एस की बृहस्पतिवार को पेशकश के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन खंड का विस्तार किया। इसका लक्ष्य कैलेंडर वर्ष 2027 व 2028 तक इलेक्ट्रिक सीरीज को अपने कुल खंड का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा बनाना है।

एक्सईवी 9एस की शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये से लेकर उच्च संस्करण की कीमत 29.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

प्रति माह 7,000 वाहन निर्माण का लक्ष्य

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के कार्यकारी निदेशक तथा वाहन एवं कृषि क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश जेजुरिकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों की परिचालन उत्पादन क्षमता को 8,000 इकाई प्रति माह तक ले जाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें से हमें प्रति माह 7,000 इकाई बेचने की उम्मीद है।’

कंपनी वर्तमान में अपने चाकन स्थित विनिर्माण संयंत्र से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करती है। महिंद्रा ने पिछले सात महीनों में 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (बीई 6 और एक्सईवी 9) बेचे हैं। इससे उसे करीब 8,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

2027 तक करीब 1,000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित करने की योजना

जेजुरिकर ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग संबंधी बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। 2027 तक करीब 1,000 ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित करने की योजना बना रही है। निर्यात पर किए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कंपनी इसे योजनाबद्ध तरीके से करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ इलेक्ट्रिक एसयूवी खंड के लिए हमारे पास निर्यात का एक समग्र रास्ता है लेकिन हम इसे एक निश्चित तरीके से करेंगे। हम फिर प्रतिक्रिया के आधार पर बाजारों पर विचार करेंगे।’ जेजुरिकर ने कहा, ‘‘ हम इसमें जल्दबाजी नहीं करेंगे।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in