कोलकाता में किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू | Sanmarg

कोलकाता में किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू

कोलकाता : किआ इंडिया ने शुक्रवार से नई सेल्टोस के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। नयी सेल्टोस भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी है, जिसका अनावरण 4 जुलाई 23 को किया गया। किआ का लक्ष्य नई सेल्टोस के साथ मध्य-एसयूवी सेगमेंट में पैठ बनाना है। केवल 4 वर्षों में 5 लाख से अधिक बिक्री के साथ किआ का सेल्टोस सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी बना है।

इस बार सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं में 32 सुरक्षा सुविधाएं, जिसमें लेवल एडीएएस (17 सुविधाएं), एक डुअल-पेन पैनोरमिक, सनरूफ, शानदार डिजाइन और सबसे शक्तिशाली 160 पीएस इंजन ​के साथ विभिन्न सेगमेंट में किआ ने इसे लॉन्च किया है। इस एसयूवी को निखारने के लिए स्टाइलिश इंडिया के जरिये नई सेल्टोस रेंज में एक्सक्लूसिव प्यूटर ऑलिव रंग दिया गया है।

एसपीएल किआ एक अधिकृत किआ डीलर है और एसपीएल किआ ने शुक्रवार को अपनी बहुप्रतीक्षित नई सेल्टोस रीबॉर्न लॉन्च की है। इसका अनावरण जूनसु चू किन एचओडी, रजत सुभ्रा घोष, किआ जोनल हेड, एसपीएल के प्रबंध निदेशक निकुंज और रवि सांवरिया द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे कोलकाता में किआ के शीर्ष डीलर हैं। एसपीएल किआ शोरूम 209 ए.जे.सी. बोस रोड, कोलकाता में स्थित है।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर