चालू वित्त वर्ष में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता भारत

चालू वित्त वर्ष में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता भारत
Published on

नयी दिल्ली : चालू वित्त वर्ष में भारत अपनी 6.3-6.8 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि दर के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, जिससे वह जापान से आगे निकल जाएगा। भारत ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 9.2 प्रतिशत थी।

क्या है स्थिति : भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 330.68 लाख करोड़ रुपये या लगभग 3.9 लाख करोड़ डॉलर हो गया। इसके चालू वित्त वर्ष में चार लाख करोड़ डॉलर को पार कर दुनिया में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है।मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि अस्थायी अनुमान के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही जो उम्मीद के अनुरूप हैं और भारत अभी भी समकक्ष अर्थव्यवस्थाओं से आगे है।

चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 6.3-6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान बरकरार रखा है, जिसमें निजी उपभोग, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार तथा सेवाओं का निर्यात प्रमुख कारक होंगे।कई एजेंसियों ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 6.3-6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। सकारात्मक पहलुओं में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट शामिल है, जिससे संभावित रूप से आयात बिल कम होगा और राजकोषीय गुंजाइश बनेगी तथा बाहरी आर्थिक दबाव कम होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in