HDFC ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 1,068 करोड़ रुपये खर्च किए

बैंक की वार्षिक सीएसआर रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 तक कुल मिलाकर बैंक ने सीएसआर कार्यक्रमों में 6,176 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
HDFC ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 1,068 करोड़ रुपये खर्च किए
Published on

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 2024-25 में अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल पर 1,068.03 करोड़ रुपये खर्च करने की मंगलवार को जानकारी दी। यह वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में यह 123 करोड़ रुपये अधिक है।

6,176 करोड़ रुपये का निवेश

बैंक की वार्षिक सीएसआर रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 तक कुल मिलाकर बैंक ने सीएसआर कार्यक्रमों में 6,176 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि गत वित्त वर्ष में ‘परिवर्तन’ कार्यक्रम के 10 वर्ष भी पूरे हुए। इसके तहत एचडीएफसी बैंक ने 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में 10.56 करोड़ लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

HDFC का बेहतर भविष्य का संकल्प

एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरूचा ने कहा, ‘‘ ‘परिवर्तन’ पहल लोगों और संस्थानों को अपनी क्षमता को साकार करने एवं बेहतर भविष्य बनाने में सक्षम बनाने की दिशा में हमारी निरंतर कोशिशों का प्रतीक है। ’’

HDFC ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 1,068 करोड़ रुपये खर्च किए
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in