
नयी दिल्ली : आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही। चांदी में सात दिनों की बढ़त पर विराम लगा।
चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। सोमवार को स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी। विदेशी बाजारों में, हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद से सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आई, जिससे कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आई।’ चीनी और अमेरिकी अधिकारियों ने लंदन में व्यापार वार्ता के नए दौर को दूसरे दिन के लिए बढ़ा दिया, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समझौते की उम्मीद बढ़ गई। इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत टूटकर 36.64 डॉलर प्रति औंस रह गई।