अमेरिकी शुल्क से राहत के बाद चीन के निर्यात में तेजी

अमेरिकी शुल्क से राहत के बाद चीन के निर्यात में तेजी
Published on

बीजिंग : अमेरिकी शुल्क से राहत के बाद जून में चीन के निर्यात में तेजी आई। सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, निर्यात में सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मई में इसमें 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आयात में भी सुधार हुआ और इस साल पहली बार इसमें वृद्धि दर्ज की गई जो जून में यह 1.1 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिका को निर्यात में 16 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन यह मई में दर्ज की गई 34.5 प्रतिशत की गिरावट के आधे से भी कम है।

बातचीत के लिए समय : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात पर 245 प्रतिशत तक का शुल्क लगाने और चीन के जवाब में भारी आयात शुल्क लगाने के बाद दोनों पक्ष बातचीत के लिए समय देने हेतु शुल्क वापस लेने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों के बीच प्रारंभिक बातचीत में अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है। इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयात पर शुल्क में 35 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

समय सीमा 12 अगस्त : अमेरिका और चीन ने फिलहाल टाले गए उच्च शुल्क को वापस लागू करने की समय सीमा 12 अगस्त तय की है। व्यापार में सुधार से अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। चीन की सरकार मंगलवार को इससे संबंधित आंकड़े जारी करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in