Budget 2024: बजट वाले दिन वित्त मंत्री ब्लू रंग की साड़ी में दिखीं, हर बार … | Sanmarg

Budget 2024: बजट वाले दिन वित्त मंत्री ब्लू रंग की साड़ी में दिखीं, हर बार …

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर बाद अपना छठा बजट पेश करने जा रही हैं। हर साल बजट पेश करते वक्त उन्होंने अलग-अलग लुक लिए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं और इससे पहले पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। बजट 2024 वाले दिन वित्त मंत्री ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है जिसके साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर का शॉल कैरी किया है। बजट पेश करने के दिन के लिए वित्त मंत्री ने नीले रंग की साड़ी का चुनाव किया है। बजट 2023 के दौरान उन्होंने पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहनी थी। यह सिंपल साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसका गोल्डन बॉर्डर इस साड़ी की खूबसूरती को खूब बढ़ा रहा था। साल 2022 के बजट को पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भूरे रंग की साड़ी में नजर आई थी। यह रंग सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है।2021 के बजट के लिए वित्त मंत्री ने रेड एंड व्हाइट सिल्क की साड़ी कैरी की थी। यह रंग शक्ति और संकल्प का प्रतीक माना जाता है। साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की साड़ी का चुनाव किया था। यह रंग सदा नई ऊर्जा का प्रतीक है। अपने पहले बजट के बजट भाषण यानी साल 2019 के बजट में उन्होंने डार्क पिंक कलर पहनी थी जो गंभीरता और ठहराव को चिन्हित करता है।

 

Visited 197 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर