Airtel के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, जान लें कंपनी का नया ऐलान

कंपनी ने कहा कि आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से उधारों (संचित ब्याज सहित) के पूर्व-भुगतान/पुनर्भुगतान और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Airtel के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, जान लें कंपनी का नया ऐलान
Published on

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने ‘राइट्स इश्यू’ के बचे हुए 15,700 करोड़ रुपये के आंशिक रूप से चुकता 39.2 करोड़ शेयर के लिए संबंधित शेयरधारकों से राशि मांगे जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि प्रति शेयर 401.25 रुपये है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास आंशिक रूप से चुकता शेयर हैं, उन्हें अब 401.25 रुपये प्रति शेयर एक बार में जमा करना होगा।

प्राप्त राशि का उपयोग उधार के लिए किया जायेगा

कंपनी ने कहा कि आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से उधारों (संचित ब्याज सहित) के पूर्व-भुगतान/पुनर्भुगतान और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके साथ, कंपनी के भारत में परिचालन से उत्पन्न होने वाली नकदी के कारण, दूरसंचार विभाग की देनदारियों तथा वित्त पट्टे के दायित्वों को छोड़कर, निकट भविष्य में कंपनी के भारत में परिचालन प्रभावी रूप से शुद्ध रूप से ऋण-मुक्त होने की उम्मीद है। इससे दूरसंचार कंपनी का बहीखाता मजबूत होगा।

Airtel के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, जान लें कंपनी का नया ऐलान
दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर क्यों करनी पड़ी 79 उड़ानें रद्द

एयरटेल ने शेयर बाजार को को सूचित किया

एयरटेल ने बृहस्पतिवार शाम शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर 2021 के प्रस्ताव पत्र के अनुसार कंपनी द्वारा ‘राइट्स बेसिस’ पर जारी किए गए पांच रुपये अंकित मूल्य (1.25 रुपये प्रति शेयर का भुगतान मूल्य) के 3,92,287,662 आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर पर 401.25 रुपये प्रति शेयर (397.50 रुपये के प्रीमियम सहित) की पहली एवं अंतिम मांग को मंजूरी दे दी है।’’

भुगतान अवधी 2 से 16 मार्च तक

निदेशक मंडल ने आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयर के उन धारकों का निर्धारण करने के लिए छह फरवरी, 2026 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है। संबंधित शेयरधारकों को मांग अनुरोध के मुताबिक भुगतान करना होगा। भुगतान अवधि दो मार्च 2026 को शुरू होगी और 16 मार्च 2026 को समाप्त होगी। कंपनी ने कहा कि शेयर बाजारों पर कंपनी के आंशिक रूप से चुकता शेयर का कारोबार छह फरवरी 2026 से निलंबित कर दिया जाएगा।

Airtel के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, जान लें कंपनी का नया ऐलान
अब TikTok चायनीज ही नहीं अमेरिकन भी कहलायेगा, आखिर क्यों?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in