अब TikTok चायनीज ही नहीं अमेरिकन भी कहलायेगा, आखिर क्यों?

बाइटडांस और टिकटॉक ने तीनों निवेशकों के साथ बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
अब TikTok चायनीज ही नहीं अमेरिकन भी कहलायेगा, आखिर क्यों?
Published on

नई दिल्ली: टिकटॉक ने अपनी अमेरिकी इकाई की हिस्सेदारी तीन अमेरिकी निवेशकों ओरेकल, सिल्वर लेक और एमजीएक्स को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि लोकप्रिय सोशल वीडियो मंच अमेरिका में काम करना जारी रख सकता है।

22 जनवरी को पूरा हो सकता है सौदा

समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पास मौजूदा एक आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, यह सौदा 22 जनवरी को पूरा होने की उम्मीद है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शो जी च्यू ने ज्ञापन में कहा कि बाइटडांस और टिकटॉक ने तीनों निवेशकों के साथ बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। चीन की इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस के पास टिकटॉक का पूर्ण स्वामित्व है।

50 प्रतिशत हिस्सेदारी नए निवेशकों की

ज्ञापन के अनुसार, इसके समझौते के पूर्ण होने पर टिकटॉक के नए अमेरिकी संयुक्त उद्यम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नए निवेशकों के एक समूह की होगी। इसमें ओरेकल, सिल्वर लेक और एमजीएक्स की 15-15 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। अन्य 30.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बाइटडांस के मौजूदा निवेशकों की होगी और 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बाइटडांस के पास रहेगी।

अब TikTok चायनीज ही नहीं अमेरिकन भी कहलायेगा, आखिर क्यों?
ICICI Prudential का IPO भारी उछाल के साथ सूचीबद्ध

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in