अदाणी के 1000 करोड़ रुपये के NCD निर्गम को 45 मिनट के भीतर मिला पूर्ण अभिदान

कंपनी के अनुसार, निर्गम मंगलवार को शुरू हुआ जो 19 जनवरी 2026 को बंद होगा।
अदाणी के 1000 करोड़ रुपये के NCD निर्गम को 45 मिनट के भीतर मिला पूर्ण अभिदान
Published on

नई दिल्ली: अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के 1,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (NCD) के सार्वजनिक निर्गम ने खुलने के 45 मिनट के भीतर ही पूर्ण अभिदान हासिल कर लिया। शेयर बाजार के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इस निर्गम का आधार आकार 500 करोड़ रुपये था जबकि इसमें अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन शू’ विकल्प यानी अतिरिक्त बोली आने पर उसे रखने का विकल्प भी शामिल है। इनका आवंटन ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर किया गया।

अदाणी के 1000 करोड़ रुपये के NCD निर्गम को 45 मिनट के भीतर मिला पूर्ण अभिदान
10 करोड़ नौकरियां सृजित करने की पहल

कंपनी के अनुसार, निर्गम मंगलवार को शुरू हुआ जो 19 जनवरी 2026 को बंद होगा। एनसीडी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए गए। इसमें निवेशकों को सालाना 8.90 प्रतिशत तक का प्रभावी प्रतिफल मिलेगा।

AEL द्वारा जुलाई 2025 में जारी किए जाने वाले 1,000 करोड़ रुपये के दूसरे एनसीडी निर्गम को भी पहले ही दिन महज तीन घंटे में पूर्ण अभिदान मिला था। बयान में कहा गया कि निर्गम से मिली कम से कम 75 प्रतिशत राशि का उपयोग मौजूदा कर्ज चुकाने में किया जाएगा। बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

अदाणी के 1000 करोड़ रुपये के NCD निर्गम को 45 मिनट के भीतर मिला पूर्ण अभिदान
मामलों को स्थानांतरित करने की NCLT के अधिकार की जांच

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in