12 राज्यों में SIR के ECI के एलान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का हमला

पूछा, बिहार में आयोग ने अब तक जवाब क्यों नहीं दिया ?
pavan_khera
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
Published on

पटना : वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा 12 और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण की घोषणा किए जाने को लेकर मंगलवार को आयोग पर निशाना साधा और पूछा कि बिहार में इस प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आयोग ने अब तक जवाब क्यों नहीं दिया ?

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि आयोग नवंबर से फरवरी के बीच पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी समेत 12 और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में SIR का दूसरा चरण आयोजित करेगा।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख खेड़ा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में SIR संचालन के लिए दिशा-निर्देश सार्वजनिक करने चाहिए। उन्होंने कहा, बिहार में SIR के दौरान आने वाली कठिनाइयों का क्या समाधान हुआ ? बिहार में SIR से जुड़े मुद्दों पर हम आयोग से जिन जवाबों की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनका क्या हुआ ? सुप्रीम कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। सच तो यह है कि आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

पटना पहुंचने पर खेड़ा ने यह भी पूछा कि क्या निर्वाचन आयोग इन अन्य राज्यों में SIR प्रक्रिया के दौरान वर्ष 2003 के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के चुनावी घोषणा पत्र पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें 'एक नए बिहार के निर्माण की दृष्टि, नीतियां और उपाय शामिल होंगे', जो पिछले 20 वर्षों से 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की जनविरोधी नीतियों का शिकार रहा है।

बिहार कांग्रेस के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए खेड़ा ने कहा, राहुल गांधी को ‘जननायक’ की उपाधि जनता ने दी है। यह उनकी भावनाएं हैं। हम इसमें क्या कह सकते हैं। ‘जननायक’ विशेषण आमतौर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर से जुड़ा रहा है, जिन्हें पिछले वर्ष मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in