Bihar Election : खरगे बोले मरते दम तक मनुस्मृति लागू होने नहीं देंगे

तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बनाकर पलायन रोकने की कोशिश: खरगे
m_kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Published on

सासाराम : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश में ‘मनुस्मृति’ को लागू करने के प्रयास का आरोप लगाया और कहा कि यह नहीं होने दिया जाएगा, चाहे जान क्यों न चली जाए।

पलायन रोकेंगे तेजस्वी

खरगे ने रोहतास के चेनारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया ताकि पलायन खत्म हो और बेरोजगारी कम हो। तेजस्वी में एक अच्छा मुख्यमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद है इसीलिए वह महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार हैं।

मोदी के वादे झूठे हैं

खरगे ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा कि कनपटी पर कट्टा रखकर राजद ने मुख्यमंत्री का पद ले लिया। जबकि सच्चाई ये है कि चोर तो यही लोग हैं और 'वोट चोरी' करते हैं।’ आगे उन्होंने यह भी कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 15-15 लाख रुपये खाते में भेजूंगा, हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों को एमएसपी की गारंटी दूंगा, गरीबों को पक्का मकान बना के दूंगा और महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर दूंगा। लेकिन क्या ये हुआ नहीं। नरेन्द्र मोदी सिर्फ 'झूठ पर झूठ' बोलते हैं।

मनुस्मृति के आधार पर देश चलाना चाहते हैं

खरगे ने नरेन्द्र मोदी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मनुस्मृति को सामने रखकर उसके तहत समाज को चलाना चाहते हैं। जिसे आंबेडकर ने जलाया, उस मनुस्मृति को ये वापस लाना चाहते हैं...यह नहीं चलेगा, चाहे हमारी जान चली जाए। हर गरीब स्वाभिमान से जिएगा।

नितीश 20 साल में पलायन नहीं रोक सकें

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी पलायन नहीं रोक सके। अगर थोड़ी भी शर्म है तो पहले पलायन बंद करो, रोजगार दो। भाजपा और आरएसएस में महिला स्थान नहीं

भाजपा और आरएसएस में महिलाओं का सम्मान नहीं

खरगे ने एक बार फिर दावा किया कि भाजपा और आरएसएस में महिलाओं का कोई स्थान नहीं है। महिलाओं का सम्मान नहीं करते ये लोग। हमारे देश में नारी की पूजा की जाती है लेकिन इनके राज में नारी का शोषण हो रहा है। नारी सशक्तिकरण की बातें केवल जुमला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in