उलूबेड़िया के स्कूल में पढ़ाई पर संकट: 4 शिक्षकों को BLO ड्यूटी में लगाया गया

बच्चों का कहना है कि कौन संभालेगा कक्षाएं?
उलूबेड़िया के स्कूल में पढ़ाई पर संकट: 4 शिक्षकों को BLO ड्यूटी में लगाया गया
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा जिले के उलूबेड़िया ब्लॉक नंबर 1 के पूर्व तपना प्राथमिक विद्यालय में एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। विशेष गहन संशोधन (SIR) कार्य के तहत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के रूप में सरकारी कर्मचारियों की तैनाती के कारण स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस स्कूल में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं और यहां पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं, लेकिन सभी चार शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगा दिए जाने से अभिभावक और छात्रों में चिंता की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार SIR कार्य के लिए बीएलओ सूची जारी होने पर इस स्कूल के चारों शिक्षकों के नाम शामिल पाए गए। बीएलओ को कार्य के दौरान घर-घर जाकर SIR फॉर्म वितरित करने का दायित्व सौंपा गया है, जिसके कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ रहा है। हालांकि, स्कूल को बंद रखने का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर सभी शिक्षक बीएलओ ड्यूटी पर चले जाएंगे, तो स्कूल को कौन संभालेगा? छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी या नहीं, इस पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन और स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि यह स्थिति छात्रों के भविष्य के लिए खतरा पैदा कर रही है। एक अभिभावक ने बताया, हमारे बच्चे छोटे हैं और उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in