बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है : गिरिराज सिंह

रुझानों में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है, इससे पार्टी में खुशी की लहर है।
Giriraj Singh
SUBHASH
Published on

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों में NDA को भारी बहुमत मिलता हुवा दिखा रहा है। NDA के इस प्रदर्शन से शीर्ष नेतृत्व के हौसले बुलंद दिख रहे हैं और सभी NDA की बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'चुनाव के पहले दिन से ही मैं कह रहा हूँ कि NDA की सरकार बनेगी और रुझान भी दिख रहे हैं। नतीजे आएंगे और मैं कह रहा हूँ कि बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है।'

बिहार विधानसभा चुनावों पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, 'मुझे खुशी और गर्व है। मैं बिहार की जनता को उनके अपार समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। मैं आभारी हूँ कि उन्होंने एक समृद्ध और सुरक्षित बिहार के लिए एनडीए का समर्थन किया है। मेरा मानना ​​है कि आज बिहार के लोगों में जो भावनाएँ पैदा हुई हैं, वे पूरे देश के लोगों में भी हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, 'ट्रेलर से फिल्म की झलक मिल रही है। सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हो रहा है। एनडीए गति पकड़ रहा है शानदार जीत हासिल होने जा रही है।'

भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने कहा, 'शुरुआती रुझान स्पष्ट दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं, एक बार फिर एनडीए सरकार बनने वाली है।' बिहार विधानसभा चुनाव पर मंत्री संजय निषाद ने कहा, 'एनडीए सरकार सत्ता में आएगी। पहले जब लोग जागरूक नहीं थे, तो दूसरे लोग उनका शोषण कर सकते थे। अब लोग जाग गए हैं।'

बिहार विधानसभा चुनावों पर भाजपा नेता रोहन गुप्ता कहते हैं, 'ये रुझान ज़मीनी हक़ीक़त को दर्शाते हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि यह जीत काम के आधार पर है। देश की राजनीति में पहली बार सभी दलों को यह समझना होगा कि मतदाता बिना काम के वोट नहीं देंगे; कड़ी मेहनत ज़रूरी है। चुनाव खोखले बयानों या सिर्फ़ प्रचार से नहीं जीते जा सकते।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in