बड़े भाई के नहीं मिलने पर छोटे को मारा चाकू, मौत | Sanmarg

बड़े भाई के नहीं मिलने पर छोटे को मारा चाकू, मौत

Crime-Scene

हावड़ा : उलूबेड़िया में बड़े भाई को घर पर नहीं पाने पर छोटे भाई पर हमलावरों ने चाकू से हमला किया। इस दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम बापन मन्ना है। पुलिस के अनुसार गत गुरुवार को उलूबेड़िया के चेंगाइल कलाबागान इलाके की घटना है। आरोप है कि बापन के बड़े भाई की उसके दोस्तों से किसी अन्य गुटों के साथ विवाद व झड़प हुई थी। इसके बाद दूसरे गुट के आकाश व सागर नामक समेत कुछ लोग अचानक रात में घर पहुंच गये। उन्होंने बापन पर हमला कर दिया। उन्होंने पहले बापन के भाई की तलाश की उसके नहीं मिलने पर बापन पर हमला किया। इसके बाद उसे तुरंत उलूबेड़िया अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं इसकी शिकायत उलूबेड़िया थाने में दर्ज की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर