West Bengal: बंगाल के सरकारी स्कूलों में कब से मिलेंगी गर्मियों की छुट्टियां? | Sanmarg

West Bengal: बंगाल के सरकारी स्कूलों में कब से मिलेंगी गर्मियों की छुट्टियां?

Fallback Image

कोलकाता: प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप है। इस कारण स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा जल्द की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक 22 अप्रैल यानी सोमवार से राज्य में गर्मी की छुट्टियां पड़ जाएंगी। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

22 अप्रैल से 2 जून तक मिल सकती है छुट्टियां

इस साल गर्मी की छुट्टियां 6 मई से शुरू होने वाली थीं। वह छुट्टी 2 जून तक रहेगी। हालांकि, राज्य में बढ़ती गर्मी की स्थिति को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान पहले ही किया जा सकता है। 22 अप्रैल यानी सोमवार से छुट्टी हुई तो गर्मी की छुट्टियों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में 22 अप्रैल से 2 जून तक लगातार छुट्टी मिल सकती है।

शिक्षक वर्ग का क्या कहना है ?

इस मामले में बंगाली टीचर्स एंड एजुकेशन वर्कर्स एसोसिएशन के नेता स्वपन मंडल ने कहा, ‘सुना है कि 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां दी जाएंगी, लेकिन हम उसका समर्थन नहीं करते। हमने मांग की कि वर्तमान गर्मी के कारण स्कूल 22 अप्रैल तक बंद रहे। 22 तारीख के बाद मौसम में सुधार हो सकता है, इसलिए मेरा सरकार से अनुरोध है कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें।

ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: भीषण गर्मी के बीच उत्तर बंगाल के 5 जिलों में बारिश की आशंका

लोकसभा चुनाव के कारण बढ़ी छुट्टियां

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले ही मतदान के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का निर्णय ले लिया था। उनकी ओर से एक अधिसूचना जारी की गई और बताया गया कि उत्तर बंगाल के स्कूली छात्रों को पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक छुट्टियां मिलेंगी। 6 मई से 2 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश 9 मई से 20 मई तक होना था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश 12 दिन बढ़ा दिया गया है, इस बार यह अवकाश 6 मई से 2 जून तक होगा। वहीं, राज्य में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होना है।

पहले चरण के लिए कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी के सभी स्कूल 16 से 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे। स्कूलों में बूथ बनाये जायेंगे। वहीं चुनावी तैयारियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। फिर, दूसरे चरण के लिए दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और दिनाजपुर में 24 से 27 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं।

Visited 574 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर