कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम नहीं होगी। अगले कुछ दिनों में पूरे दक्षिण बंगाल में तापमान और बढ़ेगा। आइए जानते हैं राज्य में मौसम का हाल।
कोलकाता, हावड़ा में कैसा रहेगा मौसम ?
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि आज मंगलवार को कोलकाता और हावड़ा में तेज धूप रहेगी। कोलकाता और हावड़ा लू से भले ही बच जाएं लेकिन दूसरे जिले लू से नहीं बच पाएंगे। इन दोनों जिलों के अलावा दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आज लू चलने की संभावना है। अगले दो दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, लेकिन दो दिनों के बाद फिर तापमान बढ़ सकता है।
3 जिलों में आज बारिश के आसार
अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, दो दिनों के बाद पूरे दक्षिण बंगाल में तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि दक्षिण बंगाल के जिलों में शनिवार तक लू जारी रह सकती है। मंगलवार को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी। बुधवार से हीट वेव के कारण दक्षिणी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि आज दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, बाकी उत्तरी जिलों में गर्म और शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: Kolkata Metro : लगभग 4.5 लाख यात्रियों ने ब्लू से ग्रीन लाइन 2 तक यात्रा की
कोलकाता में आज होगी बारिश ?
बीते दिन सोमवार को कोलकाता में हल्की धूप खिली थी। ऐसे में लोगों को अंदेशा था कि मंगलवार को कोलकाता में बारिश हो सकती है। बता दें कि अगले 24 घंटों तक कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन भर गर्मी और असहज स्थिति बनी रहेगी। आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।