हावड़ा : पंचायत चुनाव के बाद हावड़ा के कई इलाकों में हिंसा जारी है। पहली घटना जयपुर थाना क्षेत्र के आमता विधानसभा के अमता दो ब्लॉक के अमरागरी ग्राम पंचायत के दक्षिण कांकरोल गांव में घटी, जहां गुरुवार की रात उपद्रवियों के एक ग्रुप ने दो भाजपा उम्मीदवारों और कुछ अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के समर्थकों के घरों में आग लगा दी। आरोप है कि इलाके के तृणमूल कर्मियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसी बीच रात में जयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में शुक्रवार सुबह भाजपा हावड़ा ग्रामीण जिला नेतृत्व घटनास्थल का दौरा करने आया। मालूम हो कि इस घटना में करीब 6 घर पूरी तरह जल गये हैं। इस बीच स्थानीय लोगों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए सेंट्रल फोर्स शुक्रवार की सुबह कांकरोल गांव पहुंची। वहीं शुक्रवार की सुबह हावड़ा के श्यामपुर के बेतबेरिया इलाके में तृणमूल के गुटीय संघर्ष में इलाका रणक्षेत्र बन गया। बताया जाता है कि श्यामपुर 1 ब्लॉक के दो गुट शेख बख्तियार और सेख मैदुल के समर्थकों के बीच तनातनी शुरू हो गयी। इसके बाद जमकर बमबाजी और पथराव किया गया। इस दौरान घर में तोड़फोड़ की घटना घटी। इस घटना में श्यामपुर थाने की पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पंचायत चुनाव के बाद भी हावड़ा में जारी है हिंसा
Visited 140 times, 1 visit(s) today