काम की बात : अकेले यात्रा कर रहीं महिलाओं को एयरलाइंस देती हैं ये सुविधाएं | Sanmarg

काम की बात : अकेले यात्रा कर रहीं महिलाओं को एयरलाइंस देती हैं ये सुविधाएं

उड़ान में महिला से छेड़छाड़ के बाद थाने में शिकायत दर्ज
कोलकाता : अगर आप एक महिला हैं और आप अकेले यात्रा कर रही हैं तो उड़ान के दौरान आपको कई सुविधाएं मिल सकती हैं। इस बारे में अधिकतर महिलाओं को पता ही नहीं है। इसलिए वे इसका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। यह कहना है एयरलाइंस अधिकारी का। अधिकारी के मुताबिक विभिन्न एयरलाइंसों द्वारा अकेले यात्रा कर रही महिलाओं को अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं। इनमें उन्हें सीट बदलने की सुविधा मुख्य रूप से है। हाल ही में जिंदल स्टील एंड पावर के सीईओ पर कोलकाता से अबु धाबी जा रही उड़ान में साथ यात्रा कर रही एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में एयरपोर्ट थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है। उद्योगपति जिंदल ने शिकायतकर्ता द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में हमारी नीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की है। महिलाओं द्वारा पुरुष सहयात्रियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद, सबसे बड़े भारतीय विमानन कंपनी ने एक फीचर पेश किया है जो महिला यात्रियों को उड़ान में अन्य महिलाओं के बगल में सीट चुनने की सुविधा देता है।एयरलाइंसाें का यह है कहनाइंडिगो एयरलाइंस के साथ यात्रियों को स्पेशली महिला यात्री को यह सुविधा दी गयी है कि वे यह जान सकें कि उनके पास कौन बैठ रहा है। यह सुविधा पहले से उपलब्ध है। वेब चेकिंग के दौरान सीट को बुक करते वक्त महिला यात्री किसी अन्य महिला यात्री के बगल की सीट बुक कर सकती है। अगर दोनों साइड से पुरुष यात्री हो तो वे महिला यात्री के पास वाली सीट बुक कर सकती है। वहीं एयर इंडिया व विस्तारा एयरलाइंस में भी क्रू मेम्बरों को यह निर्देश दिया गया है कि अगर कोई महिला अपना सीट बदलना चाहे, स्पेशली जब दो पुुरुष यात्री के बीच उसे बैठने में दिक्कत हो रही हो, तो ऐसी स्थिति में अन्य स्थान पर विंडो या फिर आईएल सीट क्रू मेम्बर उसे उपलब्ध करा सकता है। इस मामले ने पकड़ा तूलकोलकाता से जा रही महिला यात्री ने आरोप लगाया है कि कोलकाता से अबु धाबी जा रही उड़ान में साथ यात्रा कर रहे जिंदल समूह के सीईओ ने कथित तौर पर उन्हें गलत तरीके से छूआ था। महिला ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘मैं जिंदल स्टील के संस्थापक और सांसद नवीन जिंदल से संपर्क करने की कोशिश कर रही हूं ताकि बता सकूं कि किस तरह के लोग नेतृत्व की भूमिका में हैं।

 

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर