JU Ragging कांड पर बोलें ‘दादा’ | Sanmarg

JU Ragging कांड पर बोलें ‘दादा’

पढ़ने की जगह है विश्वविद्यालय, रैगिंग रोकने के लिये सख्त कानून जरूरी : सौरभ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट की मौत की घटना की कड़ी निंदा पूर्व क्रिकेटर व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने की। शुक्रवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में जादवपुर काण्ड को लेकर सवाल करने पर सौरभ गांगुली ने कहा, ‘विश्वविद्यालय पढ़ने की जगह है और मुख्य लक्ष्य पढ़ना ही होना चाहिये।’ उन्होंने कहा, ‘रैगिंग बंद करने के लिये सख्त कानून होना चाहिये।’ जादवपुर में रैगिंग की घटना पर सौरभ ने आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा, ‘यह काफी अद्भुत और शर्मनाक है। नदिया के नाबालिग की मौत रैगिंग के कारण हुई, इस घटना से काफी दु‍ःखी हूं, रैगिंग रोकने के लिये सख्त कानून की तुरंत आवश्यक है।’ यहां उल्लेखनीय है कि जादवपुर में स्वप्नदीप की मौत के बाद अब सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया है और नशीले पदार्थों के सेवन पर भी रोक लगा दी गयी है।

Visited 102 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर