कोलकाता : हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा है, बल्कि यह हमारे गौरव का प्रतीक है। मातृभाषा किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है। ऐसे में 2024 के माध्यमिक की परीक्षा में विद्यार्थियों ने हिन्दी का मान बढ़ाया। काफी बच्चों ने अन्य विषयों समेत हिंदी में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं। वहीं हिन्दी का मान बढ़ानेवाले छात्रों से सन्मार्ग ने विशेष बातचीत की। हिंदी में 94 अंक प्राप्त करनेवाली प्रगति रजक जो कि श्री जैन विद्यालय गर्ल्स हावड़ा की है। उसने बताया कि वह शुरु से ही हिंदी पढ़ना पसंद करती है। वहीं हिंदी में 92 अंक प्राप्त करनेवाली बालिका शिक्षा सदन की छात्रा संजना गुप्ता ने कहा कि वह हिंदी के लिए अन्य विषयों की तरह ही अलग से ट्यूसन लिया करती थी। उसने कहा पहले वह हिंदी में काफी कमजाेर हुआ करती थी, मगर वह लगातार मेहनत करती रही और तब जाकर माध्यमिक में इतना अच्छा अंत ला पाईं। हिंदी में 90 अंक प्राप्त करने वाले श्री जैन विद्यालय कोलकाता के छात्र अनुभव शर्मा ने कहा कि वह अपने रिजल्ट से काफी खुश है। मगर मुझे और भी ज्यादा उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मैं दिन में थोड़ी ही देर पढ़ता था मगर जितनी देर भी पढ़ता था बहुत मन लगा कर पढ़ता था। हिंदी में 93 अंक प्राप्त करनेवाले श्री जैन विद्यालय फॉर ब्वायज हावड़ा के ही छात्र अमन गुप्ता ने कहा कि उसे हिंदी विषय में हमेशा से रुचि रही है। उसके लिए वह प्रतिदिन 2 से 3 घंटे हिंदी पर समय दिया करते था। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय के छात्र शिवम शांतनु को हिंदी में 91 अंक मिले हैं। उसने कहा कि वह हमेशा हिंदी विषय पर अपना विशेष ध्यान देता था। उसके लिए करीब 2 घंटे का समय निकालता था।
इन छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया हिन्दी का गौरव…
Visited 119 times, 1 visit(s) today