रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ी कार का टायर चुराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार | Sanmarg

रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ी कार का टायर चुराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रात के समय सॉल्टलेक की सड़कों के किनारे खड़ी कार का टायर चुराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना विधाननगर उत्तर थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम भावेश यादव है। वह भवानीपुर इलाके का रहनेवाला है। उसके पास से कई चोरी के टायर बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस की ओर से अपने इलाके में सोमवार की रात को नाका चेकिंग चलाया जा रहा था। नाका चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में कई टायर पड़े हुए मिले। इसके बाद अभियुक्त से पूछताछ करने पर सही उत्तर न मिलने से विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ करने लगी। पुलिस को अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम भावेश कुमार यादव है। वह भवानीपुर इलाके का रहने वाला है। रात के अंधेरे में वह साल्टलेक में सड़क के किनारे खड़ी कार के टायर चुराकर बेच दिया करता था। इसी योजना के तहत वह सोमवार की देर रात को भी साल्टलेक में आया था। जब वह अपनी कार लेकर साल्टलेक में घुसा तभी विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस की नजर उस पर गई। उसकी हरकत संदेहास्पद होने के कारण पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अभियुक्त ने बताया कि उसने साल्टलेक में इस तरह से कई कार के पहिये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसमें हाल ही में हुई सॉल्टलेक के एई ब्लॉक में कार का टायर चोरी की घटना भी शामिल है।

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर