Governor ने दिल्ली से लौटते ही सीयू का किया औचक दौरा | Sanmarg

Governor ने दिल्ली से लौटते ही सीयू का किया औचक दौरा

वीसी नहीं थे कार्यालय में, 20 मिनट तक परिसर में थे राज्यपाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस ने दिल्ली से लौटते ही सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के कॉलेज स्ट्रीट परिसर का औचक दौरा किया। बताया जा रहा है कि इस दौरे के बारे में पहले से किसी को जानकारी नहीं थी, उनका यह औचक दौरा था। हालांकि राज्यपाल के सदी पुराने इस विश्वविद्यालय परिसर का अचानक दौरा करने का सही कारण अब तक ज्ञात नहीं है। बता दें कि राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल जब वहां पहुंचे तब विश्वविद्यालय के कुलपति असीस कुमार चट्टोपाध्याय अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। राज्यपाल के करीब 7 मिनट तक इंतजार करने के बाद वे वहां पहुंचे। राजभवन लौटने से पहले बोस करीब 20 मिनट तक सीयू परिसर में थे। सप्ताह के पहले कार्यदिवस के दिन राज्यपाल के विश्वविद्यालय में आने की खबर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी नहीं थी। राज्यपाल का काफिला सुबह करीब 11 बजे कॉलेज स्ट्रीट स्थित कलकत्ता विश्वविद्यालय के आशुतोष परिसर में दाखिल हुआ। विश्वविद्यालय पहुंचने पर राज्यपाल की कुलपति और कुलसचिव के साथ बातचीत हुई।
साप्ताहिक रिपोर्ट देने का दिया गया है निर्देश
आचार्य का सीयू परिसर की यात्रा ऐसे वक्त हुई है जब कुछ दिन पहले उन्होंने अपने कुलपतियों (वीसी) को साप्ताहिक गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सभी विश्वविद्यालयों को भेजे गये उस निर्देश में यह भी कहा गया है कि कोई खर्च करने से पहले राजभवन को पहले सूचित करना होगा। इस निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा था कि उच्च शिक्षा विभाग को विश्वास में लिए बिना राज्यपाल के इस निर्देश की ‘कोई कानूनी वैधता नहीं है’।

Visited 86 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर