क्रिकेटर ने किया कोकीन का सेवन, झेलना पड़ा प्रतिबंध | Sanmarg

क्रिकेटर ने किया कोकीन का सेवन, झेलना पड़ा प्रतिबंध

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को इस साल की शुरुआत में जांच में कोकीन के इस्तेमाल के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा है। प्रतिबंध का विवरण न्यूजीलैंड ‘स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन’ द्वारा सोमवार को पहली बार सार्वजनिक किया गया। न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट खेलने वाले इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को जनवरी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और वेलिंगटन के बीच घरेलू टी-20 मैच के बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

ब्रेसवेल के उपचार कार्यक्रम पूरा करने की शर्त पर आयोग द्वारा लगाए गए शुरुआती तीन महीने के प्रतिबंध को घटाकर एक महीने कर दिया गया था। एक महीने का प्रतिबंध इस साल अप्रैल में लागू किया गया, जिसका मतलब यह है कि ब्रेसवेल अब क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आयोग ने कहा, ‘हमारी जांच के मुताबिक उसने कोकीन का सेवन प्रतिस्पर्धा से बाहर किया था और इसका खेल से जुड़े उसके प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं था।’

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सकारात्मक उदाहरण पेश करें। मैदान के अंदर और बाहर उनकी हरकतें आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रभावित करती है। ऐसे में यह जरूरी है कि वे स्वस्थ, जिम्मेदार विकल्प चुनकर रोल मॉडल के रूप में काम करें।’

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा कि ब्रेसवेल ने खुद को निराश किया है और हम उसके आचरण से ‘निराश’ है। वेनिंक ने कहा, ‘डग अपने कारनामे, अपने व्यवहार के परिणामों और लगाए गए दंड की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की है। एक संगठन के तौर पर हम उन्हें पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे। वह भविष्य में हमारी उम्मीदों को लेकर पूरी तरह से वाकिफ है।’

Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर