Ram Krishna Mission Controversy : उत्तर कोलकाता में होगा संतों का रोड शो | Sanmarg

Ram Krishna Mission Controversy : उत्तर कोलकाता में होगा संतों का रोड शो

कोलकाता : सातवें चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर कोलकाता में रोड शो करने की बात है। हालांकि इससे पहले साधु-संतों द्वारा उत्तर कोलकाता में रोड शो किया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ के कुछ साधुओं के ख़िलाफ़ बयान पर यह रोड शो किया जाएगा।विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के अनुसार, छठे चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को साधु-संतों द्वारा उत्तर कोलकाता के गिरीश एवेन्यू से विवेकानंद के जन्म स्थल तक जुलूस निकाला जाएगा।यात्रा की शुरुआत बागबाज़ार माएर बाड़ी से होगी। इस यात्रा का नाम “संत स्वाभिमान यात्रा” दिया गया है।यहां उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को आरामबाग की सभा से मुख्यमंत्री ने भारत सेवाश्रम संघ और विशेषकर मुर्शिदाबाद के बेलडांगा के कार्तिक महाराज को लेकर बयान दिया था।सीएम ने कहा था कि जो यह कहे कि टीएमसी के एजेंट को बैठने ना दें, उसे मैं साधु नहीं क्योंकि वह सीधे राजनीति में शामिल है। इसे लेकर कार्तिक महाराज ने मुख्यमंत्री को क़ानूनी नोटिस भेजी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी कई सभाओं से साधु संतों के ख़िलाफ़ बयान पर ममता बनर्जी की कड़ी निंदा की है।

 

Visited 98 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर