विधाननगर : न्यूटाउन, सेक्टर-5 की चकाचौंध भरी दुनिया और जरूरत से ज्यादा कमाई लोगों से उनकी जिंदगी छीन रही है। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाह में काफी लोग सेक्टर-5 या फिर न्यूटाउन के आईटी सेक्टर में काम करते हैं। इसके अलावा सेक्टर-5 और न्यूटाउन में काफी संख्या में अवैध कॉल सेंटर चलते हैं जहां काम करने वाले लोग भी मोटी तनख्वाह पाते हैं। इस चकाचौंध भरी दुनिया में कई तरह के स्पा, मसाज पार्लर, बार, हुक्का बार या फिर मल्टी क्यूज़ीन रेस्टोरेंट भी पैर पसार रहे हैं। लोग इन सब जगहों पर देर रात तक समय गुजार कर घर जाते हैं। देखा गया है कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ज्यादातर दुर्घटनाएं न्यूटाउन, साल्टलेक, सेक्टर-5, चिनार पार्क, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट पर घटती रहती हैं।
सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले काफी लोग इन स्पा, मसाज पार्लर, बार आदि से लौट रहे होते हैं। काफी ऐसे लोग भी होते हैं जो न्यूटाउन और सेक्टर-5 में पैर पसार रहे आईटी व बीपीओ कंपनियों में काम करते हैं।
दुर्घटनाओं पर लगाम के लिये पुलिस ने उठाये कदम : सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये विधाननगर पुलिस कई कदम उठा रही है। इसके तहत ही पहले जहां सप्ताह में केवल शनिवार और रविवार को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता था, वहीं अब हर रोज ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जायेगा। इसके अलावा रात में नाका चेकिंग भी की जायेगी। इससे पहले किसी खास दिन या फिर किसी खास वक्त में ही विधाननगर पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता था पर बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण अब इसे रात के बाद ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।
सीपी ने की यह अपील
विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने लोगों से अपील की कि शराब पीकर गाड़ी ना चलायें। उन्होंने कहा कि रात के वक्त पुलिस की निगरानी पहले कम होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। खासकर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक इस पर ज्यादा काम किया जाएगा ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके। सीपी ने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाओं में पाया गया है कि दुर्घटना के वक्त ड्राइवरों ने शराब पी थी जिस कारण दुर्घटना हुई है। इधर, पुलिस की इस सक्रियता के कारण विधाननगर में रहने वाले लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब रात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और बेवजह लोगों की जिंदगी जाने से बचेगी।