अब मदर डेयरी बंगाल में किस नाम से जाना जायेगा?

ममता कैबिनेट का बड़ा फैसला- बाजार में अब नहीं मिलेगा मदर डेयरी ब्रांड!
सन्दर्भ चित्र
सन्दर्भ चित्र
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: मदर डेयरी कोलकाता का अब कोई अलग अस्तित्व नहीं रहेगा। राज्य मंत्रिपरिषद ने बुधवार को मदर डेयरी कोलकाता को पूरी तरह बंगाल डेयरी में विलय करने के निर्णय को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही तीन साल पहले शुरू की गई इस प्रक्रिया का औपचारिक रूप से समापन हो गया।

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मदर डेयरी कोलकाता के उत्पादों को धीरे-धीरे बंगाल डेयरी के ब्रांड में बदला जा रहा था। दूध, दही, पनीर समेत विभिन्न डेयरी उत्पाद पहले मदर डेयरी कोलकाता के नाम से उपलब्ध थे, जिन्हें अब बंगाल डेयरी के तहत बेचा जाएगा। इस प्रक्रिया में कुछ कानूनी अड़चनें थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है।

इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, “मदर डेयरी कोलकाता को पूरी तरह बंगाल डेयरी में मर्ज कर दिया गया है। आज से मदर डेयरी कोलकाता का कोई अस्तित्व नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अब बाजार में मदर डेयरी कोलकाता के नाम से कोई भी उत्पाद उपलब्ध नहीं होगा, सभी डेयरी उत्पाद बंगाल डेयरी के ब्रांड से ही मिलेंगे।

सन्दर्भ चित्र
GST बना छोटे कारोबारियों के गले की फांस: अमित मित्रा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in