कोलकाता : शेख शाहजहां के घर के फर्श की खुदाई कर वहां से विदेशी हथियार बरामद किये गये। इस मुद्दे पर राज्य की सियासत गर्म है। ममता बनर्जी ने पहली बार इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने संदेह जताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी कार में हथियार लेकर संदेशखाली तो नहीं गये थे। सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को कुल्टी में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने संदेशखाली में हथियारों की बरामदगी का जिक्र करते हुए कहा, ”बंगाल में जब चॉकलेट बम फूटता है तब भी एनआईए, सीबीआई, एनएसजी आ जाती है। यह एक युद्ध की तरह है। राज्य के पुलिस को भी इस बारे में सूचित नहीं किया गया। आखिर उन लोगों को वहां से क्या मिला है ये तो किसी को पता तक नहीं है। हो सकता है कि वे इसे कार में लेकर आये हों। उन्हें लगता है कि बम फेंककर और नौकरियां खाकर वे चुनाव जीत जायेंगे। यह हमारी चुनौती है, आप बम फेंककर, नौकरियां खाकर वोट नहीं जीत सकते।” बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के हसनाबाद में एक बीजेपी नेता के भाई के घर पर भी बम विस्फोट हुआ। उन्होंने इसका भी जिक्र किया। आपको बता दें कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को सीबीआई ने संदेशखाली के अगराहाटी के मल्लिकपाड़ा में छापेमारी की थी। केंद्रीय बलों ने तृणमूल पंचायत सदस्य हफीजुल खान की भाभी अबू तालेब मोल्ला के घर को घेर लिया। सीबीआई और बिजली विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में फर्श को तोड़ दिया गया और वहां से हथियार बरामद किये गये।