विवादों के बाद लॉरेटो कॉलेज ने वापस ली विज्ञप्ति | Sanmarg

विवादों के बाद लॉरेटो कॉलेज ने वापस ली विज्ञप्ति

जल्द एक और मेरिट लिस्ट निकालेगा कॉलेज
भाषागत भेदभाव नहीं : सीयू
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आखिरकार लॉरेटो कॉलेज ने अपनी विज्ञप्ति को लेकर माफी मांगी। विज्ञप्ति जारी करने को लेकर कॉलेज को काफी विवादों का सामना करना पड़ा और सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी। अब कॉलेज की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि कॉलेज में भर्ती के लिये स्टूडेंट्स की योग्यता को लेकर जो शर्त दी गयी थी, असल में वह गलती से दी गयी थी। ये शर्तें कॉलेज द्वारा वापस ली गयी हैं और इस तरह की शर्त देने के लिये कॉलेज प्रबंधन की ओर से माफी भी मांगी गयी। दरअसल, पहले कॉलेज की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया था कि हिन्दी, बंग्ला या किसी क्षेत्रीय भाषा वाले मीडियम में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की भर्ती लॉरेटो कॉलेज में नहीं ली जा सकेगी। इस नोटिस को लेकर काफी विवाद हुआ था। शिक्षाविदों ने भी इसे लेकर रोष जाहिर किया था। इसकी खबर पाकर कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के उपाचार्य ने कॉलेज प्रबंधन को तलब किया था। इसके बाद मंगलवार को कॉलेज की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि उक्त विज्ञप्ति के लिये कॉलेज माफी मांगता है और यह नोटिस वापस ली जाती है। इधर, इस मुद्दे पर सीयू के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में रजिस्ट्रार कार्यालय में बैठक की गयी जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल को भी बुलाया गया था। रजिस्ट्रार प्रो. देवाशिष दास ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कॉलेज में सीटें बढ़ा दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट जैसी है, वैसी ही रहेगी। हालांकि एक और मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी जिसमें सभी भाषाओं के स्टूडेंट्स को शामिल किया जायेगा। ऐसे में संख्या बढ़ सकती है जिसे देखते हुए सीटों की संख्या बढ़ायी जा सकती है।
लॉरेटो कॉलेज की ओर से बैठक में आयी एक शिक्षिका ने कहा कि बंग्ला मीडियम से पढ़कर आने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज में लेक्चर समझने में मुश्किलें होती थीं। उनका ध्यान रखते हुए ही नोटिस दिया गया था, इसमें भाषा की बात कहीं नहीं थी। उन्होंने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट नहीं हटायी जायेगी, हालांकि एक और मेरिट लिस्ट के लिये एडमिशन ओपन किया जायेगा।

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर