सड़कों पर स्प्रिंकलिंग के लिये इस्तेमाल होगा ई-ह्वीकल
कोलकाता : दूसरे राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी अक्टूबर से मार्च महीने के बीच वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। ऐसे में इस बार दिवाली में ड्रोन से वायु प्रदूषण पर निगरानी करने का निर्णय पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लिया गया है। पीसीबी के मेम्बर सेक्रेटरी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि चूंकि इन महीनों में वायु प्रदूषण अधिक हो जाता है, ऐसे में इस बार दिवाली के दौरान ड्रोन से इस पर निगरानी की जायेगी। हावड़ा, कोलकाता, बिधाननगर, आसनसोल, बैरकपुर आदि स्थानों पर वायु गुणवत्ता पर निगरानी के लिये सेंसर लगाये गये हैं। विशेषकर जहां अधिक धुआं निकलता है, वहां और औद्योगिक इलाकों में दिवाली के समय में निगरानी के लिये ड्रोन तैनात किये जायेंगे।
50 बसों पर जो सर्विलेंस लगाये गये हैं
इसके लिये पीसीबी के फोर्थ फ्लोर पर इंटिग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर है जहां राज्य के 250 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों के अलावा 50 बसों पर जो सर्विलेंस लगाये गये हैं और उक्त ड्रोन सर्विलेंस सिस्टम पर निगरानी के साथ ही कार्रवाई भी की जा सकेगी। मेम्बर सेक्रेटरी ने कहा कि वेस्ट बंगाल परिवेश ऐप के माध्यम से प्रदूषण का स्तर लोग चेक कर सकते हैं। इसके लिये ऐप डाउनलोड करने की अपील उन्होंने की। राजेश कुमार ने कहा कि सड़कों पर धूल के कारण प्रदूषण काफी फैलता है। ऐसे में इस बार ई-ह्वीकल का इस्तेमाल कर सड़कों पर पानी का छिड़काव करने की योजना बनायी गयी है।