Kolkata News: नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां को उतारा मौत के घाट…. | Sanmarg

Kolkata News: नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां को उतारा मौत के घाट….

कोलकाता : महानगर में एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी और उसके नाबालिग प्रेमी पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने हत्या के बारे में किसी को बोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं उन्होंने स्थानीय डॉक्टर से डेथ सर्टिफिकेट लेकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। घटना गत 6 जून को ठाकुरपुकुर थाना इलाके में घटी थी। पुलिस ने मामले में नाबालिग किशोरी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामता?

जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने सोमवार को ठाकुरपुकुर थाने में अपनी बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ पत्नी की हत्या की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में बताया गया कि डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी 14 साल की बेटी की दोस्ती इलाके के 17 वर्षीय किशोर से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था लेकिन किशोरी के परिजनों को उनका रिश्ता पसंद नहीं था। किशोरी की मां ने कई बार उसे रिश्ते को लेकर डांटा था। ऐसे में गत जून महीने में मृत महिला अपने पति के साथ कमरे में सो रही थी तभी महिला की बेटी ने अपने प्रेमी को घर में बुलाया और दोनों ने नींद में सो रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान महिला के पति की नींद टूट गयी। अभियुक्त ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। घटना के अगले दिन स्थानीय डॉक्टर से उन्होंने महिला के डेथ सर्टिफिकेट लेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच किशोरी के प्रेमी ने महिला के पति को किसी से घटना की जानकारी साझा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। सोमवार को महिला के पति ने स्थानीय लोगों को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने किशोरी और उसके प्रेमी को इलाके में बुलाकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है।

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर