कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में दमदम और कोलकाता में दो रोड शो किए। बनर्जी इन रोड शो में एक दिन में लगभग नौ किलोमीटर पैदल चलीं। पहले रोड शो में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बिराती बनिक मोड़ से जेसोर रोड पर हवाई अड्डे के गेट नंबर दो तक लगभग चार किलोमीटर तक पैदल चलीं। दमदम लोकसभा क्षेत्र में रोड शो टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में आयोजित किया गया, जो इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। रोड शो में रॉय के अलावा टीएमसी मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और सुजीत बोस भी बनर्जी के साथ थे। वहीं, दक्षिण कोलकाता में शहर के मेयर एवं मंत्री फिरहाद हकीम बनर्जी के साथ पैदल चले। दूसरे रोड शो में, बनर्जी एंटली मार्केट से दक्षिण कोलकाता में बालीगंज फारी तक लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलीं। इस तरह से बनर्जी एक ही दिन में कुल लगभग नौ किलोमीटर पैदल चलीं। यह रोड शो कोलकाता दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार माला रॉय के समर्थन में था, जो निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। साथ ही यह रोड शो कोलकाता उत्तर से उम्मीदवार सुदीप बंदोपाध्याय के लिए भी था, जो इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
Kolkata: ममता ने एक दिन में किया दो रोड शो…
Visited 125 times, 1 visit(s) today