हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने जगद्धात्री पूजा शांतिपूर्ण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। डीजी राजीव कुमार ने चंदननगर में आयोजित जगद्धात्री पूजा का सीसीटीवी कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। आगे उन्होंने कहा कि चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर रखा है। निडर होकर पूजा का आनंद ले। व्यस्त कार्यक्रम के कारण डीजी कोलकाता के लिए रवाना हो गए। वही दूसरी ओर मंत्री इंद्रनील सेन, जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, एडीएम तरुण भट्टाचार्य, अदिति चौधरी, नगर निगम मेयर राम चक्रवर्ती, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी अमीत पी जवालगी जगद्धात्री पूजा गाइड मैप का उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिथियों ने गुब्बारे और कबूतर उड़ा कर पूजा की शुरुआत की। इस मौके पर चंदनगगर के सीपी अमीत पी जवालगी ने सुरक्षा का खेमा तैयार कर लिया गया है। 2500 पुलिस की तैनात रहेंगे। पुलिस उच्च पद अधिकारी मौजूद थे। ड्राेन कैमेरा से निगरानी की जाएगी। भीड़ को ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए विषेश टीम है। भीड़ में मनचलों के लिए सफेद पोशाक में पुलिस मौजूद रहेगी। दोपहर को महिला पुलिस की पिंक वैन गश्त लगाई ,लेकिन शाम को भीड़ के कारण विनर्स टीम बाइक और ई – साइकिल से घूमेगी। चंदननगर ,भद्रेश्वर और मानकुंडू रेल स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। फेरी घाटों पर निगरानी रहेगी। पूजा को 19 जोन में बांटा गया। अपराह्न 3 बजे से नो एंट्री लागू हो जाएगी। जगद्धात्री पूजा के साथ साथ कुल 97 घाटों पर छठ पूजा होती है और 60 घाटों पर भीड़ अधिक होती है, उन घाटों पर सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है।
Jagaddhatri Puja: जगद्धात्री पूजा के लिए चंदननगर में विशेष तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Visited 199 times, 1 visit(s) today