बर्दवान: आज देशभर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इससे एक दिन पहले बर्दवान में TMC के एक कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। मामलाा पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम का बताया जा रहा है।
घर जाने के दौरान बदमाशों ने फेंका बम
पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शेख अपने घर वापस जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस ने सीपीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हिंसा और रक्तपात के अपने 34 साल के शासनकाल की तरह ही सीपीआई (एम) ने केतुग्राम में हमारे पार्टी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी। मिंटू शेख चुनावी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे कि तभी क्रूड बम से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। बंगाल से पत्ता साफ होने के बाद सीपीएम का अब एक ही एजेंडा है, लोगों को आतंकित करने के काले दिनों को वापस लाना। हम चुनाव आयोग से तुरंत इस पर एक्शन लेने का आग्रह करते हैं।
Taking a page out of their 34-year reign of violence and bloodshed, CPI(M) harmads brutally killed our party worker in Ketugram.
Mintu Sheikh was on his way home after election duties when he was stopped, brutally hacked and bombed to death.
After being wiped out of Bengal,… pic.twitter.com/M8inDT5WpE
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 13, 2024