Howrah News: शालीमार में पार्किंग वसूली को लेकर TMC के दो गुटों में झड़प, कई दुकानों-घरों में तोड़फोड़ | Sanmarg

Howrah News: शालीमार में पार्किंग वसूली को लेकर TMC के दो गुटों में झड़प, कई दुकानों-घरों में तोड़फोड़

हावड़ा : हावड़ा के शालीमार इलाके में पार्किंग विवाद और सिंडिकेट को बढ़ावा देने को लेकर तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गए। स्टेशन के निकट पार्किंग किसके कब्जे में रहेगा। इसे लेकर विवाद बढ़ गया है। इसके बाद इलाके में ईंट-पत्थर बरसाए गए और वहां खड़ी टोटो, ऑटो और कार में तोड़फोड़ की गयी। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में बोटानिकल गार्डन की पुलिस और रैफ मौजूद रही। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए। बताया जाता है कि शालीमार स्टेशन के बाहर पार्किंग को लेकर लंबे समय से चली आ रही नाराजगी रविवार को सामने आयी। गत शनिवार को एक टोटो ड्राइवर की पिटाई की गयी थी। इसका विवाद रविवार को सामने आया। शालीमार के नंबर 5 के बुल्ला भाई का एक नंबर शालीमार के मुकेश सिंह के बीच पार्किंग को लेकर विवाद है। इस इलाके में कई बहुमंजिली इमारतों के निर्माण, उनमें प्रयुक्त सामग्री से लेकर इलाके में टोटो पार्किंग, लॉरी पार्किंग को लेकर इन दोनों गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुल्ला और मुकेश दोनों ही तृणमूल के लिए काम करते हैं। बताया जाता है कि शालीमार नंबर 1 के निवासियों ने शिकायत की कि नंबर 5 के लोगों ने इस क्षेत्र में आकर अराजकता फैलाई है।

यह भी पढ़ें: Train Accident: न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

रविवार की सुबह उसी दौरान एक युवक की सड़क पर पिटाई करने का आरोप है। इसके बाद 5 नंबर के लोग यानी बुल्ला के लोग आये और इलाके में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिस के सामने भी बदमाश नहीं रूके और उन लोगों ने उक्त इलाके में खड़े वाहनों जिनमें कार, ट्रक, टोटो, बाइक आदि में तोड़फोड़ की। यहां तक की दुकानें व घरों में भी तोड़फोड़ हुई। इस दौरान इलाके में रहनेवालों का आरोप है कि यहां पर आये दिन इस तरह के विवाद होते रहते हैं। इलाके के तृणमूल नेता स्थानीय पुलिस की मदद से अक्सर यहां पर झमेला करवाती रहती है। इलाके में रहनेवाली महिलाओं का आरोप है कि वे लोग आम लोग है और कमाकर खानेवाले हैं। ऐसे में बदमाश घरों में घुस कर उनसे बदमीजी की और उनको मारने की भी कोशिश की। हालांकि इसके बाद भारी संख्या में रैफ के जवानों को उतारा गया तब जाकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है।

Visited 218 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर